ग्वालियर: नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को करीब 50 लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए। उनका कहना था कि कुछ समय पूर्व सीवर चेंबर में गिरने से अफरीदी खान की मौत हो गई थी।
मृतक के परिजन ने न्याय की मांग करते हुए कुछ निगम अधिकारियों के नाम भी एफआईआर में जोडऩे की मांग के साथ मदद की गुहार भी लगाई। इस मामले में निगम कमिश्नर का कहना था कि पूरा मामला सुन लिया गया है।