निगम परिषद की बैठक में लिए गए बड़े निर्णय

ग्वालियर। नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

निगम परिषद के साधारण सम्मेलन की बैठक में बिंदु क्रमांक 2 आउटसोर्स मैन पावर उपलब्ध कराये जाने वाली एजेंसी की कार्य अवधि बढ़ाये जानेएवं बिंदु क्रमांक 8 आउटसोर्स मैन पावर उपलब्ध कराये जाने वाली एजेंसी राज सिक्योरिटी फोर्स भोपाल की नवीन निविदा स्वीकृत होने तक जो भी पहले की अवधि वृद्धि के साथ साथ उस पर होने वाले व्यय की स्वीकृति को लेकर 28 फरवरी 2025 तक श्रमिकों को वेतन प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 03 बैजाताल बोट क्लब में वोटों की प्रस्तावित नवीन दरों के निर्धारण के पुर्नविचार के संबंध में चर्चा उपरांत सहमति प्रदान की गई। बिंदु क्रमांक 04 में खेल विभाग द्वारा संचालित तरणतालों स्वीमिंग पूलों तथा एकलव्य खेल परिसर अंतर्गत विभिन्न खेल गतिविधियों के शुल्क फीस में वृद्धि किए जाने और बिंदु क्रमांक 5 चिडियाघर प्रवेश शुल्क की दरों में वृद्धि हेतु पुनर्विचार किए जाने के संबंध में चर्चा के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। निगम स्वामित्व की दुकानों, पीढ़ियों, कबूतरों के नाम परिवर्तन शुल्क एवं स्वरूप परिवर्तन हेतु अर्थदण्ड राशि निर्धारित करने के लिये जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Next Post

शहर में स्कूल बसों की फिटनेस जाँचने के लिये विशेष मुहिम

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *तीन बसों पर लगाया जुर्माना* ग्वालियर। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली बसों की फिटनेस जाँचने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर ग्वालियर शहर में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस […]

You May Like

मनोरंजन