एनएसयूआई ने कुलसचिव को फिर घेरा, एफआईआर की मांग

एक ही भवन में दो से तीन कॉलेज-स्कूल चलने का मामला
ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध जो प्राइवेट कॉलेज संचालक ज्यादा कमाई के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे और एक ही भवन में दो से तीन कॉलेज और स्कूल चला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी मसले को लेकर म एनएसयूआई नेता फिर से जेयू में पहुंचे और कुलसचिव का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। काफी देर तक वे कुलसचिव के कक्ष में धरने पर बैठे रहे।

कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद धरना खत्म किया। जेयू में पहुंचने के पहले एनएसयूआई का प्रतिनिधि मंडल ईओडब्ल्यू एसपी के पास गया और उन्हें ज्ञापन दिया। इसके जरिए उन्हें बताया कि जिले में एक ही भवन में बीएड, डीएलएड, नर्सिंग कॉलेज सहित सामान्य पाठ्यक्रम और मैनेजमेंट कॉलेज चलाए जा रहे हैं। जो छात्रों का भविष्य खराब कर रहे हैं। गलत तरीके से संचालित हो रहे ऐसे कॉलेजों की शिकायत जेयू और संभागायुक्त से भी की जा चुकी है, मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जेयू के जिन अधिकारियों की सांठगांठ से एक भवन में अनेक कॉलेज चल रहे
एनएसयूआई ने कुलसचिव को दिए गए ज्ञापन में बताया कि एक भवन में कई कॉलेज चलने के साक्ष्य पूर्व में दिए जा चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे शिक्षा माफिया के हौसले बुलंद हैं। इन कॉलेजों से जेयू अधिकारियों को बड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है, इसलिए मामले को ठंडे बस्ते में डाल रहे और निरीक्षण कमेटी के जो सदस्य मोटे लिफाफे लेकर इनकी ओके रिपोर्ट देते हैं, उनके खिलाफ और कॉलेज संचालकों पर ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज करने की एनएसयूआई ने मांग की है।

निरीक्षण कमेटी में तहसीलदार को रखें
कुलसचिव से एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेजों की निरीक्षण कमेटी में तहसीलदार को भी शामिल किया जाए। जो एनसीटीई के मापदंडों के अनुसार भवन का नाप कर जांच कर सकें। सभी कॉलेजों की जांच कराएं इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाए। एसटीएफ ने फर्जी तरीके से चल रहे जिन बीएड कॉलेजों पर एफआईआर दर्ज की है, उनका निरीक्षण करने वाले प्रोफेसरों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बीएड कॉलेजों में गलत तरीके से हुई परिनियम 28/17 की नियुक्तियों की निष्पक्ष जांच की जाए। जो शिक्षक रखे गए हैं, उनके दो साल के बैंक स्टेटमेंट कॉलेजों से जमा कराएं। इससे स्पष्ट होगा कि शिक्षक ठेके वाले हैं, या असली हैं। जेयू के एसओएस के कई स्थाई शिक्षक क्लास नहीं लेते हैं। इसलिए हर विभाग का टाइम टेबल वेबसाईट पर डाला जाए और नियमित रूप से कक्षाएं लेने के आदेश जारी करें

Next Post

12 साल बाद सरफिरा में नजर आयेगी अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपरहिट जोड़ी

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपरहिट जोड़ी 12 साल के बाद फिल्म सरफिरा में नजर आयेगी। सरफिरा का एनर्जेटिक ट्रेलर इस हफ्ते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। अक्षय […]

You May Like