ग्वालियर: आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल हो गई। काजल पति नीरज बाथम निवासी ग्राम गजापुर का डेरा निवासी महिला अपने घर के बाहर खडे पेड़ के नीचे बैठकर फ़ोन पर बात कर रही थी तभी अचानक तेज बारिश और बादलों की तेज गर्जना के चलते महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला का फोन ब्लास्ट हुआ और उसके बाद महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। महिला को तत्काल उपचार के लिए डबरा सिविल अस्पताल लाया गया जहां हालात ज्यादा गंभीर होते ही ग्वालियर रैफर किया गया।
ग्राम नोन की सराय में आकाशीय बिजली गिरने से युवा दीपक जाटव की मौत हो गई। खेत में काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली। भितरवार के बांसोडी रोड के समीप खेत में धान की पौध लगा रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही महिला पार्वती पत्नी बल्लू खटीक, निवासी शासन भितरवार की मौत हो गई। एक माह के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है।