नदी में अठखेलियां करते चार शावक नजर आए

दमोह:टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघिन के साथ बमनेर नदी में अठखेलियां करते चार शावक नजर आए. खुले जंगल के मैदान में शावकों को प्रशिक्षित बाघिन करती हुई वीडियो वायरल हुए हैं. एन-112 टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ी, लेकिन अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे है. बाघिन एन-4 की बाघ एन-5 से मुलाकात हुई, अनुमान लगाया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व और बढ़ेगा, बाघों का कुनबा बीते महीने बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाकर नौरादेही अभ्यारण्य में बाघ बाघिन का जोड़ा गया था.

Next Post

इंदौर के घटनाक्रम का दुष्प्रभाव पूरे मालवा-निमाड़ की कांग्रेस पर हो रहा!

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत इंदौर में जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी विहीन हो गई उससे पूरे इंदौर और उज्जैन संभाग में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ है। इतना सब होने के बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जिस […]

You May Like