छोटे भाई और दोस्त के साथ मिलकर की थी वारदात
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम
भोपाल, 8 नवंबर. मिसरोद पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 4.80 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपी ने अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ मिलकर सलैया इलाके में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को इलाके में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पड़े. पकड़े गए आरोपी से चोरी और नकबनजी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार बीती 28 अक्टूबर को बीडीए कालोनी, डी-सेक्टर सलैया स्थित एक सूने मकान पर चोरी की वारदात हुई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए थे. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम लगाई गई. इसके साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया था. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे पचास से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले और संदेहियों की जानकारी मुखबिरों से साझा की. इसी बीच सूचना मिली कि सलैया इलाके में वारदात करने वाला एक संदेही युवक स्कूटर पर घूमते हुए दिखाई दिया है. सूचना के बाद पुलिस ने खजांची चौराहा के पास सलैया आम रास्ते पर आने जाने वालों की चैकिंग शुरू की. इसी बीच लाल रंग की स्कूटर पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर दबोचा गया. पूछताछ मेें उसने अपना नाम सनी उर्फ राघव उर्फ राघवेंद्र सिंह (28) निवासी न्यू अम्बेडकर नगर, दामखेड़ा थाना कोलार रोड बताया. चोरी को लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. आरोपी के कब्जे से जेवरात बरामद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने के एक जोड़ी कंगन, एक सोने का हार, एक जोड़ी कान के बूंदे, एक सोने की चैन, सोने की दो अंगूठियां, एक जोड़ी टाप्स समेत करीब 4.80 लाख रुपये के जेवरात जब्त किए हैं. इस मामले में आरोपी के फरार छोटे भाई लक्की राजपूत और दोस्त विजय डिंडोरिया निवासी गोरागांव थाना रातीबड़ की तलाश की जा रही है. आरोपी दिन के समय सूने मकानों की रैकी करते थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे.