उप मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी रीवा में 15.64 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

कृषि उपज मंडी को ए-ग्रेड मंडी बनाया जायेगा: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

नवभारत न्यूज

रीवा, 8 नवम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी के तौर पर विकसित कर ए-ग्रेड मंडी बनाया जायेगा. किसानों की सुविधाओं के लिए सभी अधोसंरचना विकास के कार्य कराकर इसे सुव्यवस्थित व सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा. उप मुख्यमंत्री ने आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम चरण के तहत 15.64 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया.

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में खेती का उत्पादन बड़ रहा है. जिले में आगामी वर्षों में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिचाई की सुविधाएं बड़ाई जा रही हैं जिससे उत्पादन और बडेगा और मंडी में खाद्यान्न की आवक अधिक होने से यह ए-ग्रेड मंडी बनेगी. मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से रीवा की मंडी को आदर्श मंडी बनाये जाने की घोषणा की गयी थी उसी अनुक्रम में प्रथम चरण में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. यह सभी कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नवीन सब्जी मंडी बन जाने से किसानों को सुविधाएं मिली ही साथ ही व्यापारियों का समय भी बचने लगा और उनका व्यापार तीन गुना बड़ गया. श्री शुक्ल ने मंडी में कराये जा रहे विकास कार्यों के अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्य भी प्राथमिकता से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

इस अवसर पर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि रीवा मंडी के विकास में उप मुख्यमंत्री जी का विशेष योगदान है. यह मंडी अत्याधुनिक मंडी बन रही है जो सर्वसुविधायुक्त एवं व्यवस्थित होगी और किसानों तथा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. इससे पूर्व प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक यंत्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में हाई राइज शेड, जल निकासी व्यवस्था, वाहन पार्किंग, कंक्रीट सडक़ निर्माण, मुख्य गेट का सौन्दर्यीकरण एवं कैटल प्रोटेक्टर का निर्माण, मुख्य मार्ग पर डिवाइडर एवं गार्डन, 2 हजार मे. टन गोदाम निर्माण, हम्माल तुलावटी के लिए रेस्टहाउस, कार्यालय भवन की मरम्मत, ए व बी ब्लाक दुकानों के पीछे शेड निर्माण, मंडी प्रांगण में दो स्थानों पर वाच टावर का निर्माण कराये जाने के साथ ही जनरेटर शेड स्थापित किया जायेगा साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सचिव मंडी बोर्ड करूणेश तिवारी ने दिया. कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष संगीता राजेश यादव, एसडीएम एवं प्रशासक वैशाली जैन, सरपंच करहिया नं. एक रेखा रावत, बीडी कछवाहा, राजेश यादव, उप संचालक एचआर लारिया, प्रदीप गौतम सुमन, कमलेश सचदेवा सहित अधिकारी व किसान एवं व्यापारी उपस्थित रहे.

Next Post

इंजीनियरिंग कालेज रीवा का कायाकल्प कर आदर्श कालेज बनाया जाएगा: उप मुख्यमंत्री

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कालेज में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण हीरक जयंती समारोह के कार्यक्रमों में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 8 नवम्बर, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के हीरक जयंती समारोह में […]

You May Like