झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में पौधारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा इस अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) इंदौर निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के नेतृत्व में अभियान एक पेड़ मां के नाम चलाया जाएगा। जिसके तहत जिले के समस्त थाना, चौकी व कार्यालयों सहित पुलिस लाईन झाबुआ में पौधारोपण किया जाएगा।
इन स्थानों पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी पर्यावरण की रक्षा एवं मां के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपने परिजनों के साथ पौधारोपण करेंगे। अभियान के तहत एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव द्वारा चौकी मोरडूंडिया, एसडीओपी थांदला रवीन्द्र राठी द्वारा थाना काकनवानी, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर द्वारा चौकी सारंगी, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना मेघनगर, थाना प्रभारी यातायात जयराज सोलंकी द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ, थाना प्रभारी कोतवाली रमेशचन्द्र भास्करे द्वारा चौकी पारा में पौधारोपण किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस स्टॉफ एवं उनके परिजन कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण करेंगे।