भारत यूक्रेन के बीच कृषि, चिकित्सा, सामाजिक विकास, सांस्कृति क्षेत्र में सहयोग के चार करार

कीव, 23 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन की एक दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कृषि एवं खाद्य उद्योग, औषधि एवं स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास और सांस्कृतिक आदान प्रदान के क्षेत्र में सहयोग के चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात के बाद दोनों पक्षों की ओर से सहयोग के इन चार करार पर हस्ताक्षर किए गए।

श्री मोदी की यात्रा की समाप्ति पर जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र में सहयोग के तहत दोनों पक्ष सूचनाओं का आदान-प्रदान, संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान, अनुभव के आदान-प्रदान, कृषि अनुसंधान में सहयोग, संयुक्त कार्य समूहों के निर्माण आदि के क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देकर कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करेंगे।

दोनों पक्षों ने चिकित्सा उत्पादों के कारोबार में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रीय एक करार के तहत भारत के औषधि मानक नियंत्रण संगठन और यूक्रेन की औषधि और औषधि नियंत्रण सेवा के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों पक्ष इस संबंध में सूचनाओं का आदान प्रदान, क्षमता निर्माण, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण और यात्राओं के परस्पर आयोजन के माध्यम से आपसी सहयोग करेंगे। समझौते में चिकित्सा उत्पादों के सुरक्षित होने और उनके गुणवत्ता के पहलुओं में सुधार जैसे क्षेत्रों में सहयोग का विचार है।

तीसरा समझौता उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के क्षेत्र में सरकार के स्तार पर सहयोग के लिए है। इसके तहत भारत यूक्रेन में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान सहायता प्रदान करेगा इसके लिए यूक्रेन सरकार के साथ साझेदारी में परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

भारत के संस्कृति मंत्रालय और यूक्रेन के संस्कृति और सूचना नीति मंत्रालय के बीच वर्ष 2024-2028 की अवधि में सांस्कृतिक सहयोग का कार्यक्रमों के लिए हुए करार के तहत भारत और यूक्रेन के बीच सांस्कृतिक रंगमंच, संगीत, ललित कला, साहित्य, पुस्तकालय और संग्रहालय मामलों के क्षेत्रों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। दोनों पक्षों ने मूर्त और अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण और संवर्धन में भी एक दूसरे का सहयोग करेंगे।

Next Post

मोदी ने की हिंदी भाषा के यूक्रेनी छात्रों के साथ बातचीत

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कीव, 23 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कीव में स्कूल ऑफ ओरिएंटल स्टडीज में हिंदी भाषा सीख रहे यूक्रेनी छात्रों से बातचीत की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने छात्रों की विद्वता और […]

You May Like

मनोरंजन