एमपी-पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को

तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर मैहर ने ली बैठक

सतना 19 जून /मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा के पदों पर भर्ती के लिये प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून को किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार को मैहर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर मैहर शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पीएससी परीक्षा की तैयारियों और सफल आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पीएससी परीक्षा का आयोजन एक महत्वपूर्ण टास्क है। यह टास्क जीरो इरर के साथ संपन्न होना चाहिये। उन्होने कहा कि परीक्षा के संबंध में लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र केंद्र में प्रकाश, फर्नीचर एवं बैठक की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। केंद्र में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की जाये। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा पर निगरानी के लिये गठित किया गया उड़नदस्ता दल परीक्षा समाप्ति तक सक्रिय रहेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिये कॉर्डिनेशन बनाकर रखें। इस मौके पर एसडीएम विकाश सिंह, आरती यादव, डॉ आरती सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, केंद्र अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, प्रभारी डीपीओ राजेंद्र बांगरे, डीएसओ केएस भदौरिया एवं परीक्षा आयोजन से संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कपड़ों की कीमत ज्यादा होने को लेकर हुआ था विवाद, अदालत ने जुर्माना भी लगाया जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में कपड़ो कीमत ज्यादा होने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या […]

You May Like