ढाका, (वार्ता) पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले से बंगलादेश की राजधानी ढाका तक चलने वाली अंतरराष्ट्रीय मिताली एक्सप्रेस ट्रेन पांच महीने के निलंबन के बाद अंतत: फिर से भारत वापस आ गयी है।
स्थानीय समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून ने पश्चिमी रेलवे के सूत्रों के हवाले से बताया कि ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली अंतर-देशीय ट्रेन सेवा बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी सीमा से होते हुए भारत में फिर से लौट आई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रेन संख्या 13132/31 मिताली एक्सप्रेस मूल रूप से इस वर्ष 17 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए रवाना हुई थी, लेकिन राजनीतिक अशांति के कारण वापस नहीं आ सकी।
रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन रविवार और बुधवार पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होती है और रात 10 बजे ढाका पहुँचती है। इसके लिए वैध पासपोर्ट और वीज़ा की आवश्यकता होती है। यह ट्रेन आमतौर पर सोमवार और गुरुवार को रात करीब 09:50 बजे ढाका से लौटती है और अगले दिन सुबह करीब सात बजे पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी पहुँचती है।
चिलाहाटी स्टेशन मास्टर हैदर अली ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “बंगलादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्र आंदोलन के कारण मिताली एक्सप्रेस ढाका में फंस गई थी। बंगलादेश रेलवे ने आज सुबह खाली डिब्बे भारत पहुँचा दिए।”
फिलहाल, दोनों देशों के अधिकारियों ने ट्रेन के नियमित परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए कोई विशिष्ट समयसीमा की जानकारी नहीं दी है।