दमोह: जिले के ग्राम केरबना के निकट स्थित वनग्राम के नजदीक से निकली बेबस नदी में दो युवक पिछले 24 घंटे से फंसे हुए थे, जानकारी के अनुसार दोनों युवक मछली पकड़ने के उद्देश्य से नदी के बीचों-बीच गए थे,किन्तु एकाएक तेज बहाव के कारण नदी के बीच स्थित टापू पर फस गए. प्रशासन को जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे व एसडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची ग्राम वासियों के सहयोग से चार सफल रेरस्कू ऑपरेशन किया गया.
मौके पर अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार बटियागढ़ राॉबिन जैन, जिला होमगार्ड कमांडेंट हर्ष जैन, केरबना चौकी प्रभारी पवन तिवारी, पटवारी सुरेंद्र ठाकुर, रविकांत पटेल व देवेंद्र पटेल, प्लाटून कमांडर योगेश विश्वकर्मा व अन्य 12 सदस्य टीम और ग्राम वासी सुदामा यादव, राजेंद्र यादव, बुद्धि यादव उपस्थित रहे. संजय पिता नेता 29 आदिवासी, सुम्मेर पिता चिंचलाल 24 आदिवासी पूर्णतया स्वस्थ हैं और सुरक्षित हैं