नदी में फस जाने से दो युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

दमोह: जिले के ग्राम केरबना के निकट स्थित वनग्राम के नजदीक से निकली बेबस नदी में दो युवक पिछले 24 घंटे से फंसे हुए थे, जानकारी के अनुसार दोनों युवक मछली पकड़ने के उद्देश्य से नदी के बीचों-बीच गए थे,किन्तु एकाएक तेज बहाव के कारण नदी के बीच स्थित टापू पर फस गए. प्रशासन को जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे व एसडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची ग्राम वासियों के सहयोग से चार सफल रेरस्कू ऑपरेशन किया गया.

मौके पर अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार बटियागढ़ राॉबिन जैन, जिला होमगार्ड कमांडेंट हर्ष जैन, केरबना चौकी प्रभारी पवन तिवारी, पटवारी सुरेंद्र ठाकुर, रविकांत पटेल व देवेंद्र पटेल, प्लाटून कमांडर योगेश विश्वकर्मा व अन्य 12 सदस्य टीम और ग्राम वासी सुदामा यादव, राजेंद्र यादव, बुद्धि यादव उपस्थित रहे. संजय पिता नेता 29 आदिवासी, सुम्मेर पिता चिंचलाल 24 आदिवासी पूर्णतया स्वस्थ हैं और सुरक्षित हैं

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने आतंकी खतरे का स्तर ‘संभावित’ तक बढ़ाया

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैनबरा, 05 अगस्त (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने घोषणा की है कि देश में आतंकी खतरे का स्तर बढ़ाकर ‘संभव’ से ‘संभावित’ कर दिया गया है। अल्बानीज़ ने सोमवार को कैनबरा में संवाददाता सम्मेलन में […]

You May Like