खैरा गांव से रेत की चोरी करते ट्रैक्टर पकड़ाया

चितरंगी पुलिस की रेत अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही, चितरंगी थाने के समीप गीरछांदा में जप्त हुआ ट्रैक्टर

नवभारत न्यूज

चितरंगी 11 दिसम्बर। चितरंगी थाना क्षेत्र के खैरा से रेत परिवहन करने आ रहे एक ट्रैक्टर को चितरंगी गीरछांदा के समीप पुलिस ने घेराबन्दी कर दबोच लिया। स्वराज ट्रैक्टर में तीन घन मीटर रेत मिला और यह ट्रैक्टर खैरा निवासी राजू जायसवाल पिता किशुनदास जायसवाल का था। यह कार्रवाई एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसआई सुरेन्द्र यादव ने की है।

जानकारी के अनुसार अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम खैरा से चितरंगी तरफ परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर पुलिस स्टाफ के साथ मुखिया सिंह के घर के पास चितंरगी पहुंचे। जहां गीरछांदा तरफ से एक स्वराज टैक्टर जिसमें ट्राली लगी हुई आते दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा कर पकड़ लिया और चालक से ट्राली में लोड रेत के संबंध में टीपी की मांग की गई। जहां रेत की टीपी होना नही बताया तथा टैक्टर राजू जायसवाल पिता किशुनदास जायसवाल निवासी खैरा और रेत ग्राम खैरा में टीले से खोद कर लोड करना बताया। स्वराज ट्रैक्टर में लोड रेत का कोई वैध टीपी प्रस्तुत नही करने पर बिना नम्बर के स्वराज टैक्टर मय ट्राली में तीन घन मीटर रेत लोड था। जिसे जप्त किया जाकर धारा 303(2),317(5),बीएनएस 4.21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली के थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि सुरेन्द्र यादव, उमेश तिवारी, सउनि रमेश कोल, मोहन पनाड़िया, मनीष सेन, आर भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, सुदर्शन चौहान, आशीष पाल, बीर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

पुल के निर्माण होने पर 15 गांव के लोग होंगे लाभान्वित: मेश्राम

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लामीदह से फुलझर मार्ग में महान नदी पर बनेगा पुल नवभारत न्यूज सरई 11 दिसम्बर। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी गांव विकास से वंचित नही रहेगा। उक्त कथन देवसर विधायक […]

You May Like