जबलपुर: शहर के नौदरा ब्रिज और नागरथ चौक पर यातायात संभालने के लिए लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल आए दिन बंद हो रहे हैं। इस कड़ी में ब्लूम चौक का ट्रैफिक सिग्नल भी पीछे नहीं है। शहर के तिराहे और चौराहों पर लगे यह सिग्नल अचानक कभी भी खराब हो जाते है। जिसके चलते नगर के व्यस्ततम चौराहो पर रोज आपाधापी की स्थिति बनती रहती है। वहीं , जिम्मेदार इस समस्या से अनजान बनकर बैठे हुए हैं। हर किसी के जेहन में एक ही सवाल आ रहा है कि यह सिग्नल कब चालू किए जाएंगे।
पल पल में बंद हो रहे ट्रैफिक सिग्नल के पीछे का कारण मेंटेनेंस कंपनी का टेंडर खत्म होना बताया जा रहा है। जिसके चलते सुबह से लेकर शाम तक सड़को पर ट्रैफिक का दम निकलता रहता है। जिसमे दो पहिया वाहन चालक किसी भी दिशा से चौराहे पर आकर दूसरी दिशा में चले जाते है। जिससे जाम की स्थिति बार-बार बन जाती है। ट्रैफिक सिग्नल तो बंद रहता ही है, पुलिस के जवान भी अपने बूथ पर ताला डालकर गायब रहते है। जिससे यातायात व्यवस्था की बची कुची इज्जत भी पलक झपकते हवा हो जाती है।
इधर लेफ्ट टर्न भी हो रहा ब्लॉक
रसल चौक नेपियर टाउन से शास्त्री पुल ब्लूम चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर बना लेफ्ट टर्न भी भारी दबाव के चलते अब ब्लॉक होने लगा है। पहले से ही सकरी बनी सड़क वाहनों के दबाव के चलते गांव की पगडंडी बन जाती है। जिसके चलते नेपियर टाउन से शास्त्री पुल, मदन महल जाने वाले लोगों को भी कई मिनटो तक रुक कर ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करना पड़ता है