निजी वाहन से ले जा रहे थे स्कूली बच्चों को

दो स्कूली वाहन किए जब्त

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्कूली बसों और अन्य वाहनों की सघन जाँच की जा रही है. जाँच की यह कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्मड द्वारा अभियान चलाकर की जा रही है. अभियान के अंतर्गत आज दो स्कूली वाहनों को जप्त किया गया.

बताया गया कि निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होकर दो ओमनी वैन से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था. बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद दोनों वाहनों को जब्त किया गया. साथ ही 20 से अधिक स्कूली एवं अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

Next Post

जल स्रोतों की जांच करते हुए तत्काल उचित प्रबंध करें

Thu Jul 4 , 2024
संभागायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश इन्दौर:संभागायुक्त दीपक सिंह ने इन्दौर स्थित युग पुरूष धाम आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों की आकस्मिक मृत्यु के मामले की गंभीरता के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने पीएचई, नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि आश्रम के जल स्रोतों […]

You May Like