शिवपुरी: शिवपुरी जिले की बदरवास जनपद पंचायत के सीईओ अरविंद शर्मा के खिलाफ रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। पुलिस ने सीईओ को वर्ष 2019 में रीवा संभाग की उचेहरा जनपद सीईओ रहते हुए 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इसके बाद से शासन से अनुमति न मिलने के कारण यह चालान लंबित था।जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा वर्ष 2019 में सतना की उचेहरा जनपद में सीईओ के पद पर पदस्थ थे।
3 जुलाई 2019 को रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने एक शिकायत पर सीईओ शर्मा को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उसके बाद से यह मामला फाइलो में दब गया था और इसके बाद से सीईओ शर्मा लगातार किसी न किसी जनपद में सीईओ की कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
इस कार्रवाई के बाद भी सीईओ के खिलाफ कई शिकायतें हुई और कुछ माह पूर्व ग्वालियर संभागायुक्त भी सीईओ के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिख चुके हैं। इसके बाद भी सीईओ कुर्सी पर डटे हुए हैं । लोकायुक्त पुलिस ने सीईओ पर दर्ज प्रकरण में शासन से अनुमति मांगी और अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में यह चालान पेश किया है।