जनपद पंचायत के सीईओ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने किया कोर्ट में चालान पेश

शिवपुरी: शिवपुरी जिले की बदरवास जनपद पंचायत के सीईओ अरविंद शर्मा के खिलाफ रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। पुलिस ने सीईओ को वर्ष 2019 में रीवा संभाग की उचेहरा जनपद सीईओ रहते हुए 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इसके बाद से शासन से अनुमति न मिलने के कारण यह चालान लंबित था।जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा वर्ष 2019 में सतना की उचेहरा जनपद में सीईओ के पद पर पदस्थ थे।

3 जुलाई 2019 को रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने एक शिकायत पर सीईओ शर्मा को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उसके बाद से यह मामला फाइलो में दब गया था और इसके बाद से सीईओ शर्मा लगातार किसी न किसी जनपद में सीईओ की कुर्सी पर बैठे हुए हैं।

इस कार्रवाई के बाद भी सीईओ के खिलाफ कई शिकायतें हुई और कुछ माह पूर्व ग्वालियर संभागायुक्त भी सीईओ के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिख चुके हैं। इसके बाद भी सीईओ कुर्सी पर डटे हुए हैं । लोकायुक्त पुलिस ने सीईओ पर दर्ज प्रकरण में शासन से अनुमति मांगी और अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में यह चालान पेश किया है।

Next Post

भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केन्द्रपाड़ा, 02 दिसम्बर (वार्ता) ओडिशा स्थित भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। राजनगर मैंग्रोव वन (वन्यजीव) प्रभाग के ‘प्रभागीय वन अधिकारी’ (डीएफओ) सुदर्शन गोपीनाथ जादव ने रविवार को बताया कि शीतकाल […]

You May Like