नवभारत न्यूज
दमोह. लोकसभा चुनाव के पूर्व मप्र में एक बार फिर शुक्रवार को थोकबंदी तबादले का नजारा देखने को मिला. जिसमें 47 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची में दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी का तबादला भोपाल कर दिया गया. वहीं अब दमोह जिले की कमान 52वें नवागत पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी को सौंपी गई है. जो मप्र में बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.वहीं लोकसभा चुनाव के पहले मोहन यादव सरकार लगातार ही आईएएस,आईपीएस अफसरों के तबादले कर रही है.
*तबादले के पूर्व एसपी ने दमोह जिले के सात थानो में नए प्रभारी पदस्थ किये..*
दमोह पुलिस कप्तान रहते हुए एसपी सुनील तिवारी ने तबादला के पूर्व जिले के साथ थाना क्षेत्र में नए पद स्थापना आदेश जारी किए हैं. दरअसल शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है तथा इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.माना जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखकर दमोह जिले के साथ थानों की कमान नए अधिकारियों को सौंपने के आदेश जारी किए गए है. दमोह एसपी सुनील तिवारी द्वारा जारी आदेश में जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार को रक्षित केंद्र भेजा गया है. इधर तेजगढ़ में पदस्थ रहे कार्यवाहक निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय को अब जबेरा थाने की जिम्मेदारी दी गई है. कुछ समय पहले तक धर्मेंद्र उपाध्याय तेजगढ़ थाना के प्रभारी थे वह पिछले दिनों जारी तबादला आदेश में उन्हें पीटीएस मकरोनिया भेजा गया था, जहां से वापस आकर उन्होंने रक्षित केंद्र में आमद दी थी, यहीं से अब उनको जबेरा थाना प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है. नई पदस्थापना पाने वालों में एक और चौंकाने वाला नाम कार्यवाहक निरीक्षक सुधीर बेगी का है. जिनको पथरिया थाने का प्रभारी बनाया गया है. पन्ना जिले से कुछ दिन पहले इनका तबादला पीटीएस मकरोनिया किया गया था. जहां से दमोह रक्षित केंद्र में आमद देने के बाद अब उनको पथरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है. उल्लेखनीय की पूर्व में सुधीर बेगी दमोह जिले के नोहटा थाना के प्रभारी रहते काफी चर्चाओं में रहे है. कार्यवाहक को निरीक्षक अमित मिश्रा को पटेरा थाने का प्रभारी बनाया गया है. कुछ दिन पहले तक दमोह में साइबर सेल की कमान संभालने वाले अमित मिश्रा का कुछ दिन पहले पीटीएस सागर तबादला हुआ था, जहां से दमोह रक्षित केंद्र में आमद देने के बाद उनको पटेरा थाने की जिम्मेदारी सौंप गई है.कार्यवाहक उप निरीक्षक मनीष कुमार को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी हटा बनाया गया है, कार्यवाहक उप निरीक्षक सरोज ठाकुर को सुरक्षित केंद्र से महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि रक्षित केंद्र से ही उप निरीक्षक अभिषेक पटेल (द्वितीय) को थाना प्रभारी बनाकर तेजगढ़ भेजा गया है.