जिले में साढ़े 27 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य

सभी रेंजो में साख कर्तन का काम शुरू, ओलावृष्टि से प्रभावित हो सकता है काम

नवभारत न्यूज

रीवा, 15 मार्च, जिले में इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 27 हजार 500 मानक बोरा तय किया गया है. गत वर्ष भी इतना ही लक्ष्य दिया गया था और 30 हजार मानक बोरा का संग्रहण किया गया था. शुक्रवार से सभी रेंजो में वन विभाग ने साख कर्तन का काम शुरू कर दिया है. मौसम अगर खराब होता है, बारिश ओलावृष्टि से काम प्रभावित हो सकता है.

संग्रहण के दौरान अच्छी गुणवत्ता के पत्ते निकले. इस वजह से तेंदूपत्ता का साख कर्तन किया जाता है. साख कर्तन के बाद पत्तों को निकलने में 45 दिन का समय लगता है. जिससे 2 मई के आसपास तेंदूपत्ता का संग्रहण शुरू किया जा सके. इस संबंध में वन मंडलाधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया कि हाल ही में मौसम में आए बदलाव की वजह से साख कर्तन का काम कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से मौसम साफ है और तेज धूप निकलने की वजह से साख कर्तन का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए पूर्व में ही ग्राम लघु वनोपज समितियों और ठेकेदारों के प्रतिनिधियों सहित विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. तेंदूपत्ता का शाख कर्तन करने वाले लोगों को समय से मौके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए थे. शुक्रवार की सुबह से ही साख कर्तन का काम वन अमले द्वारा शुरू कर दिया गया था. पत्तों की छंटाई की प्रकिया की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जा चुकी है. हालांकि यह काम जिले के सभी वन परिक्षेत्रों में किया जा रहा है. माना जा रहा है कि 16 मार्च से 22 मार्च के बीच मौसम में बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई गई है. जिसकी वजह से साख कर्तन का काम प्रभावित हो सकता है. जिस गति से काम चल रहा है उससे माना जा रहा है कि समय पर साख कर्तन का काम पूरा कर लिया जाएगा.

अवैध लकड़ी के साथ ट्रैक्टर ट्राली जप्त

अतरैला वन परिक्षेत्र में भारी मात्रा में लकडिय़ों के साथ वाहनों को जब्त किया गया था तो वहीं शुक्रवार को भी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ककरहा बीट अंतर्गत एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है जिसके खिलाफ अवैध लकड़ी का परिवहन करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीती रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना उपरांत बीट ककरहा अंतर्गत लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जब्ती दल में अशोक कुमार सोंधिया कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक ढखरा, परिक्षेत्र सहायक सोहागी सुरेन्द्र रावत, बीट गार्ड दुआरी कमलेश पटेल, बीट गार्ड सोहागी जोगेश्वर प्रसाद शुक्ला, बीट गार्ड ककरहा सुरेंद्र प्रताप सिंह, बीट गार्ड फुलवारी भीमसेन कोल, शंकर लाल आदिवासी, अरविंद शेखर वर्मा बीट गार्ड बड़ागांव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. ं

Next Post

झूठ, लूट और महंगाई की सबसे बड़ी गारंटी है भाजपा सरकार- नकुलनाथ

Fri Mar 15 , 2024
  -दस साल की लूट और चुनाव आते ही गैस पर सौ रुपये की छूट   छिन्दवाड़ा:- म.प्र में भाजपा की सरकार बीस साल से काबिज है और केन्द्र में दस वर्ष पूरे होने को है, लेकिन इन वर्षों में भाजपा ने हमारे जिले को विकास की एक योजना-परियोजना नहीं […]

You May Like