गणगौर उत्सव: दूल्हा दुल्हन को ढोल बाजे के साथ करवाया भ्रमण, माताजी के गीतो और भजनों से कर रहे आराधना

मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया जा रहा 16 दिवसीय गणगौर पर्व,महिलाओ द्वारा खेली जा रही पाती

 

पानसेमल(बड़वानी). नगर सहित निमाड़ में भक्ति भाव और हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने वाले प्रमुख गणगौर पर्व प्रारंभ हो गया है,मारवाड़ी समाज की महिलाओ द्वारा एकत्रित होकर पूजन कर गीत गाए जा रहे हैं,आयोजन में शामिल पार्षद श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया की मारवाड़ी समाज द्वारा गणगौर पर्व 16 दिनो तक मनाया जाता है और गणगौर का भगवान शिव पार्वती के रूप में पूजन करते हैं साथ ही परंपरा अनुसार महिलाओ द्वारा पाती खेली जाती हे,अलग अलग परिवार से युवतियों या बच्चो को दूल्हा दुल्हन के वेश बनाकर ढोल बाजे के साथ नगर में घुमाया जाता है।दूल्हा दुल्हन के नगर भ्रमण के दौरान युवतियां जमकर थिरकते नजर आए,गणगौर पर्व के इस आयोजन में नगर के अन्य वार्डो से युवतियां और महिलाए शामिल रही।नगर सहित अन्य स्थानों पर भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

Next Post

उपमुख्यमंत्री ने किया 5 लाख मतों से जीत का दावा

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आदिवासी बाहुल्य पाटी में आयोजित हुआ भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन   बड़वानी, (नवभारत)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिले के आदिवासी बाहुल्य पाटी मंडल मे मंगलवार को किया गया। इसमें प्रदेश के […]

You May Like