मुरैना, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता वसैया थाना क्षेत्र में आज एक निजी स्कूल का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमे सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर मुरैना के जिला अस्पताल से उन्हें चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम किशन पर में संचालित एक निजी स्कूल की वाहन बच्चों को लेकर जा रही थी। उसी दौरान चालक की लपरवाई के कारण वाहन माता वसैया और ग्राम जिनावली के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमे सवार करीब बीस बच्चों में से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल मुरैना के जिला अस्पताल लाया गया।
घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें चिकित्सकों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि वाहन को नाबालिग चालक चला रहा था। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।