ग्वालियर: एमएलबी कॉलेज में आज सुबह पांच बजे स्ट्रांग रूम खोलकर ईवीएम निकाली गई और 1680 पोलिंग बूथ पर कल सात मई को मतदान कराने के लिए सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हो गए हैं। मतदान सामग्री लेने बेतरतीब भीड़ नहीं लगी और जगह पर ही सामग्री मिली।
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1680 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की गई है। मतदान दल सामग्री लेकर मतदान कराने के लिए निकल चुके हैं। सात मई को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है। कलेक्टर की मौजूदगी में मतदान सामग्री वितरण का कार्य दिनभर सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।