पीडि़ता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, 18 दिसंबर. कोलार पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की थी और शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती प्रायवेट काम करती है. करीब चार साल पहले उसकी पहचान राहुल नामक युवक से हुई थी. दोस्ती होने के बाद राहुल ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और जहांगीराबाद स्थित एक कमरे में ले जाकर उसने शारीरिक शोषण किया. राहुल ने बोला था कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा. कुछ दिनों बाद पीडि़ता को पता चला कि युवक का नाम राहुल नहीं, बल्कि शाहिल है. इस पर उसने ऐतराज किया तो साहिल ने बोला कि वह अपना धर्म बदलकर उसके साथ शादी करेगा. पिछले दिनों युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो साहिल उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. युवती ने जब अपना धर्म परिवर्तन करने से इंकार किया तो उसने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल जहांगीराबाद होने के कारण केस डायरी जहांगीराबाद थाने भेजी जा रही है.