नयी दिल्ली (वार्ता) एचसीएल दिल्ली फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में अंडर-15, 17 और 19 आयु वर्गों के खेले गए मुकाबलों में ट्रांजिशन एफए ने 15 एवं 17 साल तक के आयु वर्गों के खिताब जीते।
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) द्वारा आयोजित लीग में ट्रांजिशन एफए के खिलाड़ियों ने शानदार खेल मुजाहिरा करते हुए 15 एवं 17 साल तक के आयु वर्गों के खिताब जीतने में सफल रहे।
19 साल वर्ग में दिल्ली इलीट एफसी विजेता रही, जबकि इंडिया यूनाइटेड एफए ने दूसरा स्थान पाया आयोजन समिति के अनुसार, अंडर-13 का फाइनल खेला जाना बाकी है, जिसमें 23 टीमों की भागीदारी रही है। सभी आयु वर्गकी विजेता और उपविजेता टीमें अगले सीजन के टायर 1 में भाग लेंगी।
15 साल वर्ग में 21 टीमों ने, 17 साल में 19 और 19 साल वर्ग में 23 टीमों ने भाग लिया।
आयोजक डीएसए के अनुसार चार आयु वर्गों के आयोजनों में प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं, जिन्हें डीएसए ने चिन्हित किया है।