नयी दिल्ली (वार्ता) कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड (सीपीबीएल) ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के साथ साझेदारी में बुधवार को प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल प्रो अंडर-25) शुरु करने की घोषणा की।
15 जनवरी से शुरु होने वाली इस लीग में छह टीमें स्पर्धा करेंगी। इस चैंपियन लीग में हर दिन एक मैच खेला जायेगा और अबू धाबी में इसका फाइनल चार मैचों के साथ मार्च 2025 में इसका समापन होगा। प्रत्येक टीम में 25वर्ष से कम के 12 खिलाड़ी होंगे। जिसमें छह भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी होगे।
चैंपियनशिप के लिये खिलाड़ियों की नीलामी नौ जनवरी होगी। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देशों से भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं के लिए बोली लगायी जायेगी।
इस अवसर पर भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के अध्यक्ष आधव अर्जुन ने कहा, “आईएनबीएल प्रो अंडर-25 एक महत्वपूर्ण पहल है जो भारतीय बास्केटबॉल के मानकों को बेहतर बनायेगा। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञयों के साथ मिलकर स्थानीय प्रतिभा भारत में खेल के लिए एक नया मानदंड स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हम इस ऐतिहासिक लीग में आईएनबीएल के साथ सहयोग करके खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत में आईएनबीएल प्रो अंडर-25 शुरु होने जा रही इसका फायदा कॉलेज और युवा खिलाड़ियों को मिलेगा।”
भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने कहा, “यह लीग भारत की युवा प्रतिभाओं को सीखने, विकसित होने और पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने अवसर प्रदान करेगी। भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों का अनुभव प्राप्त होगा।