विधानसभा में उठाएंगे नर्सिंग घोटाला : कटारे

भोपाल, 23 मई  मध्यप्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने राज्य में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए कथित नर्सिंग घोटाले को लेकर आज कहा कि विधानसभा में इस मामले को पूरी ताकत से उठाया जाएगा।
श्री कटारे ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार व्यापमं घोटाले से बाहर नहीं आ पाई थी और अब नर्सिंग घोटाला सामने आ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले को उजागर करने वाले एनएसयूआई नेता रवि परमार को कई बार जेल भेजा गया, कई मुकदमे उन पर दर्ज किये गये। दूसरी ओर आरोपियों को सीबीआई की गिरफ्त में होने के बावजूद फोन पर बातचीत करते पाया गया, जिससे आरोपियों के प्रति सरकार की मंशा उन्हें संरक्षण देने की स्पष्ट नजर आती है।
उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अन्य विधायकों के साथ विधानसभा में इस मामले को लेकर आवाज उठाएंगे।
वहीं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के मापदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए कॉलेज को अनुमति दी गई हैं, ऐसा उदाहरण पूरे देश में कहीं नहीं देखने को आया है और ये समूचे शैक्षणिक जगत को कलंकित करने वाला मामला है।
श्री नायक ने कहा कि प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जिम्मा सौंपा गया, लेकिन सीबीआई के जांचकर्ताओं ने ही जांच की धज्जियां उड़ाते हुये सीबीआई को ही कलंकित कर दिया। सीबीआई के अधिकारी 10-10 लाख रुपए लेते हुए पकड़े जा रहे हैं। सीबीआई जिन दोषियों की जांच करने आई थी, जांच करने से पहले सीबीआई के लोग ही गिरफ्तार हो गए। देश में यह पहला मामला होगा जब जांच कमेटी दोषियों को गिरफ्तार करने के पहले खुद ही गिरफ्तार हो गई।
कांग्रेस नेताओं ने कथित फर्जीवाड़े सहित पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराये जाने की मांग भी की।

Next Post

रेंजर एवं डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Thu May 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 23 मई  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज वन विभाग में एक रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त टीम वन विभाग […]

You May Like

मनोरंजन