जबलपुर: लार्डगंज एवं खमरिया पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचा जिनके कब्जे से 1 किलो 302 ग्राम गांजा, एवं नगद 1800 रूपये जप्त किये गये।खमरिया पुलिस ने अमझर रोड पर नाकाबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 20 केबी 6564 चालक मंगल चक्रवर्ती 46 साल निवासी सोनपुर को पकड़ा।
जिसके कब्जे से 1 किलो 228 ग्राम जब्त किया गया। इसी प्रकार लार्डगंज पुलिस ने गोलबाजार में घेराबंदी कर एक बालिग को दबोचा जिसके कब्जे से 1800 रूपये, 74.9 ग्राम ग्राम गांजा जप्त किया गया।