राजा भोज एयरपोर्ट से अब रोज 27 उड़ाने 

– दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत अब हर दिन उड़ेंगी फ्लाइट्स

 

भोपाल, 30 जुलाई. वर्तमान में, राजा भोज हवाई अड्डे से प्रति दिन 18 उड़ानें हैं। अब यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन 27 उड़ानें हो जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस विभिन्न डेस्टिनेशन के लिए नई उड़ानें जोड़ रही हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली चार नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल हैं। इस अतिरिक्त सुविधा से यात्रियों को इन प्रमुख शहरों से आने-जाने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

 

इंडिगो की सेवाओं का विस्तार

 

एयरलाइन इंडिगो भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। उनके पुणे और गोवा के लिए नई उड़ानें शुरू करने की भी संभावना है। ये नई फ्लाइट इन छुट्टियों के डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरने वाले लोगों के लिए अधिक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।

 

एयर इंडिया की तैयारी

 

एयर इंडिया भी विंटर शेड्यूल के लिए तैयारी कर रही है। वे प्रति दिन तीन नई उड़ानें शुरू करेंगे। इससे यात्रियों के लिए सुविधाजनक समय पर उड़ान बुक करना आसान हो जाएगा। हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा, ‘उड़ानों में वृद्धि का उद्देश्य सर्दियों के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को पूरा करना है। अधिक उड़ानों का मतलब बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रियों के लिए अधिक विकल्प हैं। इस बदलाव से व्यवसाय और अवकाश यात्रियों दोनों को लाभ होगा।’

 

यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी

 

कुल मिलाकर, उड़ानों की संख्या 18 से बढ़कर 27 हो जाना हवाई यात्रा विकल्पों में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रतीक है। पैसेंजर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी, बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम यात्रा योजनाओं की उम्मीद कर सकते हैं।

एयर पोर्ट निदेशक श्री रामजी अवस्थी के अनुसार भोपाल से प्रमुख शहरों और लोकप्रिय गंतव्यों के लिए अधिक उड़ानों से सभी के लिए यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी.

Next Post

प्रशासन ने नष्ट कर दी खड़ी फसल

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगाते हुए स्टेटस रिपोर्ट पेश करने निर्देश जबलपुर। छिंदवाड़ा जिला प्रशासन पर खड़ी फसल को नष्ट करने का खिलाफ दायर अपील की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय […]

You May Like