खंडवा, नवभारत न्यूज़। खंडवा नगर में देर शाम करीब 8:30 बजे खंडवा से बुरहानपुर जा रही आर्य बस क्रमांक एमपी 12p 1144 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई । बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार थी जो की ओवरटेक करने के चलते पलटी खा गई । दुर्घटना के बाद मौके पर बस में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई । बताया जा रहा है कि बस दुर्घटना में करीब 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं । तो वहीं लगभग तीन लोगों की इसमें मौत भी हुई है ।
सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से खंडवा लाया गया । बड़ी संख्या में घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं । इस दौरान नगर से भी कई युवा मदद के लिए जिला अस्पताल में मौजूद है । तो वहीं पुलिस ने फिलहाल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है, साथ ही शहर की मोघट थाना पुलीस सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं । बताया जा रहा है कि करीब 10 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।