मलेशियाई कोच ने दी एडवांस कराटे की ट्रेनिंग

लखनऊ, 7 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों को एडवांस तकनीक, खेलने की रणनीति व काम्बिनेशन के साथ विशेष बारीकियों की ट्रेनिंग विशेष प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन शनिवार को दी गई।

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मोतीनगर, लखनऊ कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में में दो दिवसीय शिविर की शुरुआत शनिवार को हो गई। इस दौरान मलेशिया से आई अंतर्राष्ट्रीय कोच सेंसेई उमा ने खिलाड़ियों को सुबह व शाम के सत्र में कड़ा अभ्यास कराया।

उमा ने कहा कि यूपी के खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है लेकिन तकनीक के साथ उनमे फिटनेस के लेवल पर सुधार जरुरी है। इस कैंप में वह खिलाड़ियों को खेलने की रणनीति, एडवांस काम्बिनेशन, टेक डाउन तकनीक व कुमिते काम्बिनेशन की ट्रेनिंग दे रही है। इससे उन्हें आने वाले टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन में काफी सहायता मिलेगी।

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि हम निकट भविष्य में भी दिग्गज प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बुलवाएंगे ताकि यूपी के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर सके।

उन्होंने कहा कि इस कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके है जिनमें कई राष्ट्रीय पदक विजेता व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है।

Next Post

बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक में सवार तीन लोगों में दो लोगों की मौत की खबर

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मृत हालत में लाया गया 108 से दमोह जिला अस्पताल दमोह-कटनी मार्ग रेपुरा थाना क्षेत्र की घटना दमोह: जिले की बॉर्डर दमोह-कटनी मार्ग थाना के किशन पाटन और बगवार के बीच ओम साईं राम (गुप्ता ट्रैवल्स) बस […]

You May Like