कटंगी(बालाघाट): कटंगी थाना क्षेत्र में खैरलांजी का रहने वाला किसान सुखराम उइके (55) रविवार सुबह खेत में जुताई करने गया था। दोपहर में उसके बैल घर आ गए थे, लेकिन किसान नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। पहले जंगल में उन्हें ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत में तलाश की गई तो शाम करीब 4.30 बजे वहां उनका शव पड़ा मिला।
बाघ के साथ शावक भी है
लोगों ने बताया कि बाघ के साथ वहां शावक का भी मूवमेंट है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। लोगों का कहना है कि 15 दिन से बाघ गांव के आसपास घूम रहा था। वन विभाग को इसकी सूचना भी दी थी। वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि वन परिक्षेत्र सहायक ज्ञानीराम गोटाफोड़े ने बताया कि ग्रामीणों को सूचना देकर सतर्क रहने को कहा था। परिजन बेटे को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
गांव में वन अमले के साथ पुलिस तैनात
तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि बालाघाट-सिवनी की सीमा पर खैरलांजी और सिल्लारी गांव है, जो सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। जहां सुखराम उईके का शव मिला है, वह कुरई थाना क्षेत्र में है। घटना के बाद महकेपार पुलिस और कुरई की पुलिस के अलावा वन अमला भी वहां मौजूद है।