भोपाल: मध्यप्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों विजयपुर और बुधनी में आज हो रही मतगणना के दौरान सुबह 11 बजे तक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के रामनिवास रावत और बुधनी विधानसभा से कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं।निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार श्री रावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से लगभग 6876 मतों से आगे चल रहे हैं।
अब तक कुल 21 में से नौ दौर की मतगणना हो चुकी है।वहीं बुधनी विधानसभा क्षेत्र से सुबह 11 बजे तक दो दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस के श्री पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रमाकांत भार्गव से लगभग 953 से आगे चल रहे हैं। यहां पर कुल 13 दौर की मतगणना होना है।