हाई कोर्ट ने भोजशाला मामले में याचिकाकर्ता को कहा
संजय बाजपेई
धार. आज हाई कोर्ट इंदौर में भोजशाला प्रकरण की तारीख थी. इसके चलते आज हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं हाईकोर्ट एडवोकेट विनोद जोशी उपस्थित हुए. वहीं दिल्ली से एडवोकेट हरिशंकर जैन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे.
आज हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के पश्चात ही आगे की कार्रवाई एवं सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाकर निवेदन किया है कि भोजशाला प्रकरण में हाईकोर्ट में लगी अंतरिम रोक को हटाया जाए एवं एएसआई की रिपोर्ट के अनुसार धरातल पर कार्रवाई का आदेश दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 30 जुलाई तारीख दी है अब 30 जुलाई को ही तय होगा कि इस प्रकरण में क्या होना है.