राजस्थान को रौंद कर यूपी कूच बिहार के क्वार्टर फाइनल में

कानपुर 17 दिसंबर (वार्ता) अमन चौहान (100) और भाव्य गोयल (111) के शानदार शतकों के बाद आदित्य कुमार सिंह ( 59 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार ट्राफी के चार दिवसीय मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान को 195 रनों से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ग्रीनपार्क मैदान पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 258 रन बनाये थे जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 254 रन बना कर आउट हो गयी थी। चार रन की मामूली मगर अहम लीड के साथ उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और 391 रन बना कर मेहमान टीम को जीत के लिये 396 रन का लक्ष्य दिया।

राजस्थान की पहली पारी में पंजा खोलने वाले आदित्य कुमार सिंह का खौफ दूसरी पारी में भी मेहमान बल्लेबाजों पर साफ दिखा और आदित्य ने इस खौफ को बेजा भी साबित नही होने दिया और एक के बाद एक पांच विकेट चटका कर मेहमानों का पुलिंदा 200 रन पर बांध दिया। उन्हे मैन आफ द मैच चुना गया।

मानव कार्तिकेय (40) राजस्थान की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक योगदान देने वाले बल्लेबाज बने जबकि जतिन सैनी ने 31 और कार्तिक शर्मा ने 26 रन बनाये। राजस्थान की दूसरी पारी में संघर्ष का जज्बा नहीं दिखा सका और पूरी टीम महज 39.5 ओवर में ही पवेलियन लौट गयी।

Next Post

मदवि ,जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मध्य एमओयू हस्ताक्षर

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़ , 17 दिसंबर (वार्ता) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) रोहतक तथा जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मध्य विश्वविद्यालय परिसर में कबड्डी अकादमी स्थापित करने तथा विश्वविद्यालय के चयनित कबड्डी खिलाड़ियों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए समझौता […]

You May Like

मनोरंजन