उमरिया। जिले के इंदवार थाना के अमरपुर चौकी अन्तर्गत पलझा में 21 जुलाई को राम सुफल पाल निवासी वंधाटोल पलझा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सुबह करीब 08.30 बजे घर के रोपा लगाने खेत तरफ गया हुआ था, करीब 09.30 बजे काम से घर वापस आया और देखा कि घर के कोढा (चारो तरफ बाडी से रूधा) में एक भी बकरा-बकरी नही थी, कुल 47 नग बकरा – बकरी, मेमना कीमती 2 लाख रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति घर के आंगन में घुसकर कोढा को तोडकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा बकरा-बकरियों की तलाश हेतु आसपास के क्षेत्र में सर्च किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र लगाया गया जिससे पता लगा कि पास ही तालाब के पास सभी बकरियों को एकत्रित कर किसी वाहन में भरकर ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर दबिश दी गई जिससे चोरी गई सभी 47 नग बकरा-बकरी, मेमना कीमती 2 लाख रूपये बरामद किये गये परंतु पुलिस टीम के पंहुचने से पूर्व मामले में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो चुके थे जिनके संबंध में जानकारी एकत्रित कर तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के सहयोग से पकड़ने हेतु प्रयास जारी हैं।
You May Like
-
8 months ago
अब कहीं सन्नाटा तो कहीं लंबी कतारे
-
2 months ago
एआई से कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव
-
2 months ago
हवन एवं भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन