कानपुर के लड्डू बहुत पसंद करते हैं अभिषेक बच्चन

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया है कि उनके पुत्र और अभिनेता अभिषेक बच्चन को कानपुर के लड्डू बहुत पसंद हैं।

अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 में, इस सप्ताह दर्शकों को भावनाओं से भरा यादगार एपिसोड देखने को मिलेगा। इस एपिसोड में कानपुर, उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रवीण नाथ सुर्खियों पर रहें। प्रवीण का हॉट सीट तक पहुंचने का प्रेरक सफर उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प, और अवसरों को भुनाने की क्षमता को प्रदर्शित करता है, जो उन्हें दर्शकों के लिए एक असली रोल मॉडल बनाता है।

एपिसोड के दौरान, दिल छू लेने वाली बातचीतें सामने आईं, जब अमिताभ बच्चन ने कानपुर और वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों को याद किया, और अपने बेटे अभिषेक बच्चन से जुड़ी एक मज़ेदार बात का खुलासा भी किया। अमिताभ बच्चन ने प्रवीण से पूछा, “वहां के खाने की क्या खासियत है, जिसके बारे में आप बात करना चाहेंगे?” प्रवीण ने उत्साहपूर्वक प्रसिद्ध ठग्गू के लड्डू का उल्लेख किया, और बताया कि कैसे हिट फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग कानपुर में हुई थी। उन्होंने बताया कि कैसे वह शूटिंग की लोकेशन पर गए थे, लेकिन उन्हें शूटिंग देखने से रोक दिया गया था लेकिन वह थोड़ी-बहुत झलक पाने में कामयाब रहे थे।

अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “आप बिल्कुल सही हैं। मैं भी यही बात कहने वाला था। बंटी और बबली की शूटिंग वाकई वहीं हुई थी। अभिषेक ने शूटिंग के लिए खासतौर पर उस स्थान को चुना ताकि वह उन लड्डुओं को बार-बार खा सकें। दरअसल शूटिंग उस दुकान के ठीक सामने हुई थी, जहां पर लड्डू बनाए जाते हैं। अभिषेक को वे लड्डू बहुत पसंद हैं, और फिल्म में काम करने वाले सभी लोग कानपुर के प्रसिद्ध लड्डू खाना चाहते थे।”

इस एपिसोड को और भी खुशनुमा बनाते हुए, प्रवीण ने अपने स्कूल के दिनों की सुहावनी याद को साझा किया जब अमिताभ बच्चन की फिल्म हम रिलीज़ हुई थी। प्रवीण ने बताया कि उन्होंने अमिताभ की तस्वीर के साथ उन्हें एक पत्र लिखकर भेजा था। उन्हें यह देखकर हैरानी हुई थी कि अमिताभ न केवल तस्वीर पर हस्ताक्षर किया था बल्कि इसे वापस भी भेज दिया था। अमित जी के इस भावना पर युवा प्रवीण पर अमिट छाप छोड़ी थी।

कौन बनेगा करोड़पति 16 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।

Next Post

2030 तक ईवी के लिए सार्वजनिक चार्जिंग मांग को पूरा करने के लिए 16,000 करोड़ की जरूरत

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) ‘फिक्की ईवी पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर रोडमैप 2030’ रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक 30 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण के मिशन को प्राप्त करने के लिए, 2030 तक भारत की सार्वजनिक चार्जिंग मांग को पूरा करने […]

You May Like