धुलकोट।
ग्राम गंभीरपुरा से करीब 4 किमी पहले शिवा बाबा घाट पर असंतुलित होकर शनिवार सुबह करीब 11 बजे बारातियों से भरा एक चार पहिया बोलेरो वाहन रोड से नीचे जा गिरा। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकिए 6 बारातियों को गंभीर चोटें आई है। उनका उपचार धुलकोट स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दरअसल शनिवार सुबह खकनार क्षेत्र के ग्राम खारी से बोलेरो वाहन में बाराती धुलकोट के गंभीरपुरा जा रहे थे। लेकिन गंभीरपुरा से 4 किमी पहले ही शिवा बाबा घाट पर यह घटना हो गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घायलों को धुलकोट उपस्वास्थ्य केंद ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। मामला धुलकोट चौकी के तहत आता है। सूचना मिलने पर चौकी से पुलिस भी पहुंची। साथ ही एम्बुलेंस में ही घायलों को प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट ले जाया गया। घायलों का उपचार जारी है।