पांच हजार का इनामी तस्कर आधा दर्जन पिस्टल व दो कारतूस के साथ पकड़ा

ग्वालियर। स्कॉर्पियो से अवैध हथियार की खेप लेकर जा रहे तस्कर को क्राइम ब्रांच व डबरा सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है जिसके कब्जे से एक ऑटोमैटिक सहित आधा दर्जन पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गत रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक तस्कर अवैध हथियार की खेप लेकर डबरा सिटी थाना क्षेत्र में ग्वालियर-दतिया हाईवे से बिना नंबर की स्कॉर्पियो में सवार होकर निकलने वाला है। इस पर क्राइम ब्रांच व डबरा सिटी थाने की संयुक्त टीम को बताए गए स्थान पर पहुंचाया। जिसने वहां पॉइंट लगाकर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान वहां से निकल रही बिना नंबर की स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, तो उसका चालक स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो 32 बोर के कारतूस व पांच देशी पिस्टल बरामद हुई।

आरोपी को थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम सत्येंद्र पुत्र नवलसिंह रावत निवासी ग्राम स्यावरी बताया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश बेहद शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व से डबरा थाने में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा आदि के एक दर्जन से अधिक मामले रजिस्टर्ड हैं।

सत्येंद्र के मुताबिक वह यह अवैध हथियार रामवीर गुर्जर से खरीद कर लाया था। जिन्हें आसपास के बादमाशों को बेचने थे। पुलिस आरोपी से यह पता लगा रही है, कि वह किन बदमाशों के बीच यह हथियार खपाने वाला था। वहीं रामवीर गुर्जर पर भी शिकंजा कसने के लिए उसकी तलाश की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकडऩे वाली टीम में क्राइम ब्रांच टीआई अजय पंवार, डबरा सिटी टीआई यशवंत गोयल, एसआई राहुल सेंधव, राजीव सोलंकी, आरक्षक अविनाश पटसारिया, अखिलेश गुर्जर, शिवम गौर, सत्यम सिंह व प्रदीप दांगी शामिल हैं।

Next Post

लोकसभा चुनाव की ट्रेनिग ले रहे शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, उपचार के दौरान हुई मौत

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुक्षी।यहां के कन्या स्कूल में लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के दौरान शुक्रवार एक शिक्षक की तबीयत बिग?ने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक विद्यालय कुंडारा में पदस्थ […]

You May Like