नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान के हक़ में उठने वाली एक मजबूत आवाज़, सांप्रदायिकता के खिलाफ सबको लामबंद करने वाले अग्रणी नेता सीताराम येचुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा “लोकतंत्र और संविधान के हक़ में उठने वाली एक मजबूत आवाज़, सांप्रदायिकता के खिलाफ सबको लामबंद करने वाले अग्रणी नेता सीताराम येचुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वो गरीबों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज में सदैव जिंदा रहेंगे, उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। कॉमरेड सीताराम येचुरी को सिर झुकाकर लाल सलाम ।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा “सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूँ।वे एक महान नेता, एक सच्चे समाजवादी और एक असाधारण मानवतावादी थे। उनका जाना हमारे देश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है। मेरी श्रद्धांजलि और संवेदना उनके परिवार और पार्टी के साथ हैं।”
आप ने एक्स पर शोक जताते हुए कहा “इंडिया गठबंधन में हमारे मजबूत साथी व माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन की खबर अत्यंत दुखदाई है।” उन्होंने कहा “ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार और समर्थकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। येचुरी जी हमारी यादों में सदा अमर रहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में आज यहां एम्स में निधन हो गया। उन्हें 19 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।