चार माह बीतने के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर नहीं हो रही कार्यवाही

भाजपा मण्डल अध्यक्षों ने मिलकर दिया था धामनोद पुलिस को ज्ञापन

 

धामनोद। 1 अप्रैल 2024 से शराब का नया ठेका सिंडिकेट के रुप में पुरे जिले का हुआ। जिसके बाद से ही क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भाजपा के नेता अपनी सरकार से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करने लगे। इसी तारतम्य में धामनोद, सुन्द्रैल, गुजरी एवं धरमपुरी के मण्डल अध्यक्षों द्वारा कई बार विरोध किया गया। इतना ही नहीं अवैध शराब की बिक्री को लेकर चारों भाजपा मण्डल अध्यक्षों कमलेष मानवे, रविराज वर्मा, राकेष पटेल, हुकुम वसुनिया के साथ जिला पंचायत सदस्य पति शैलेन्द्र जायसवाल द्वारा 19 मई 2024 को धामनोद पुलिस थाने पर एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें क्षेत्र में परोसी जा रही अवैध शराब की बिक्री, ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी छोटी किराना दुकानों पर शराब की सप्लाई, प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बिक्री एवं माँ नर्मदा किनारे वाले क्षत्रों में भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री को रोकने एवं सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी। जबकि प्रदेष में भाजपा की ही सरकार का होना साथ ही केन्द्र सरकार में भी भाजपा के ही विराजमान होने के बावजूद भाजपा के मण्डल अध्यक्षों के ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होना कहीं ना कहीं एक सवालिया निषान लगा रहा है।

सोषल मिडिया पर वायरल आडियो किसका

विगत कई महिनों से सोषल मिडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। जो अपने आप में ही कॉफी सुर्खियाँ बटोर रहा है। आईये इस आडियो के कुछ अंष आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हालाँकि इस आडियो की पुष्टि नवभारत समूह नहीं करता है।

आडियो के अनुसार – हलो नमस्कार नमस्कार भैया क्या हो गया भैया । नहीं मैने सुना है कुछ लोग आवेदन देन गये है। आपने ………. भाई क्यों नाराज कर दिया। चालीस हजार रुपये और एक ब्लाईन्डर की पेटी दे दी। हमारी दुकान पर झगड़ा होता है तो एक भी मदद के लिए नहीं आते। बोलना चईये ना यार….। अब ये हमारे लिये आवेदन दे आये हमारे पास तो इनकी रिकार्डिग ह ैअब हम भी इनके खिलाफ 387 का मुकदमा लिखा दें….. हम भी न्याय पर आ जायें। इनने अपनी नेतागिरी दिखा दी। ऐसा नहीं करना चाहिये ……..। ये कहते हैं हम अपराधी हैं ये तो हमसे भी बड़े अपराधी है इन पर तो गाँजे का मुकदमा चल रहा है। हम भी जा रहे इनके खिलाफ मुकदमा लिखाने। हम भी मिडिया से बात करते है जो हमारा बिगड़े तो ढंग से बिगड़े . हमारे खिलाफ थाने पहुँच गये भैया आप ही समझायें। हमारे पास तो रिकार्डिंग है, हम भी थाने जा कर लिखा देते हैं अब हम मामले को बड़ायेंगे। हम जा रहे हैं थाने पर टीआई साहब से बात करने …… भाई ऐसा थोड़ी होता है कि किसी की पत्नी कलेक्टर हो तो उस के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है। इस रिकार्डिंग में कई बातें हैं जो आडियो में सुरक्षित है। आखिर इस रिकार्डिंग में चर्चा करने वाले किस पार्टी के लोग है जो इस तरह की चर्चा कर रहे हैं। आओ पता लगायें।

 

 

क्या कहना है इनका –

 

 

नर्मदा क्षेत्र में शराब बिक्री प्रतिबन्धित होने के बावजुद धड़ल्ले से छोटी छोटी दुकानों और ढाबों पर शराब बिक्री हो रही है। लोगों को नषे का आदि बना दिया है। – सुषील अग्रवाल, खलघाट शराब के ठेके पर भी प्रिंट रेट से अधिक राषि ग्राहकों से ली जा रही है। वहीं क्षेत्र के ढाबों पर ठेके से भी ज्यादा रुपये वसूले जा रहे हैं। शराब की बाटल हो या बीयर पर लिखे मेक्सीम रेट के अलावा भी अधिक भाव लिया जा रहा है।

– खुमानसिंह, ग्रामीण

भाजपा के नेताओं द्वारा कुछ माह पूर्व ज्ञापन दिया था, उस पर जाँच की जा रही है। जैसे ही कोई सूचना मिलती है कार्यवाही की जावेगी। – मोनिका सिंह, एसडीओपी, धामनोद

Next Post

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौभाग्य की बात -कैलाश विजयवर्गीय

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भाजपा सदस्यता अभियान बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सहित वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए   धार। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को संगठन पर्व सदस्यता अभियान वर्ष 2024 के अंतर्गत भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को कैबिनेट […]

You May Like