– यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू, अब 24 घंटे चालू रहेगा एयरपोर्ट
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 3 अक्टूबर. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट सातों दिन चौबीसों घंटे चालू रहेगा। वहीं 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। शेड्यूल के लागू होते ही इंडिगो पहले दिन ही भोपाल से पुणे के बीच लेट नाइट फ्लाइट शुरू करेगा। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लगभग 3 साल बाद पुणे के लिए इंडिगो द्वारा फ्लाइट शुरू हो रही है।
इस डेट से चलेगी भोपाल से पुणे लेट नाइट फ्लाइट
हालांकि कंपनी इस फ्लाइट को 1 अक्टूबर से शुरू करने वाली थी, लेकिन कुछ बदलाव के चलते इस फ्लाइट को 27 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
एविएशन विशेषज्ञों की मानें तो पुणे का एयरपोर्ट दिन में काफी व्यस्त रहने की वजह से एयरलाइन्स कंपनियां देर रात के पुणे के लिए फ्लाइट्स शुरू कर रही है। अब राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेने का फायदा मिलेगा।
नए टर्मिनल बनने के बाद खत्म होगी दिक्कत
उल्लेखनीय है कि इसके पहले एयर इंडिया ने दिल्ली से भोपाल से होकर पुणे के लिए लंबे समय तक फ्लाइट चलाईं, लेकिन इस फ्लाइट को बीच-बीच में बंद कर बार-बार पुणे एयरपोर्ट से नया स्लॉट कंपनी को लेना पड़ता था। इसकी मुख्य वजह वहां का एयरपोर्ट सेना के द्वारा संचालित किया जाना था। अब नए टर्मिनल के बनने के बाद दिक्कत खत्म हो जाएगी।
अभी इतना किराया
भोपाल से पुणे जाने के लिए पहले दिन की फ्लाइट की बुकिंग अभी करने पर एक यात्री के 4694 रुपए लगेंगे। इसके बाद जैसे-जैसे बुकिंग होगी, वैसे-वैसे किराया बढ़ता जाएगा। हालांकि शुरुआत के सप्ताह के दौरान यात्रा के लिए अभी बुकिंग करने पर 4694 के आसपास किराया लग रहा है।