5वीं एवं 8वीं कक्षा की अंकसूची को सुधारने में लगा 2 साल का वक्त

राज्य शिक्षा केन्द्र की लापरवाही उजागर, जनपद शिक्षा केन्द्रों में अब शुरू हुई अंकसूचियों का वितरण

सिंगरौली: 5वीं एवं 8वीं कक्षा के वर्ष 2021-22 के मुख्य परीक्षा परिणाम के अंकसूची त्रुटिपूर्ण सुधार के बाद जिले के जनपद शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से वितरण शुरू किया गया है। त्रुटीपूर्ण अंकसूचियों को सुधारने में राज्य शिक्षा केन्द्र ने दो साल का समय लगा दिया।

हुआ यूॅ था कि वर्ष 2021-22 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं के मुख्य परीक्षा परिणा की घोषणा किये जाने के बाद उत्तीर्ण कई छात्रों की अंकसूची में त्रुटियां मिली थी। जिन्हें सुधारन के लिए जनपद शिक्षा केन्द्रों से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल भेजा गया था। आरोप है कि उक्त अंकसूचियों को सुधारने में राज्य शिक्षा केन्द्र करीब दो साल का वक्त लगा दिया। अब उक्त उत्तीर्ण प्रमाण पत्र अब वितरण करने की कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

साहब.. बीआरसीसी के प्रताडऩा से हम सब को बचाईए

Tue Apr 30 , 2024
बैढऩ ब्लाक के दर्जन भर हेडमास्टरों ने बीआरसीसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये जिला परियोजना समन्वयक को सौंपा शिकायती पत्र सिंगरौली : जनपद शिक्षा केन्द्र बैढऩ के करीब एक दर्जन प्रधानाध्यापकों ने आज दिन सोमवार को डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र से मिलकर बीआरसीसी बैढऩ के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुये […]

You May Like