8 किलोग्राम गांजे के साथ 2 लोग गिरफ्तार
भोपाल, 29 अगस्त. राजधानी की क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक महिला और एक पुरुष को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से कुल 8 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जब्त हुए गांजे की कीमत 1.60 लाख रुपए बताई गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार डीसीपी अखिल पटेल निर्देश पर एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंदपुरा सब्जी मार्केट स्थित एक शेड पर महिला और पुरुष पिट्ठू बैग तथा प्लास्टिक का थैला लेकर खड़े हैं, जिसमें मादक पदार्थ हो सकता है. मुखबिर ने दोनों संदेहियों का हुलिया भी पुलिस को बताया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उन्होंने अपने नाम भूपेन्द्र सिंह पाल (22) निवासी भोइ मोहल्ला, राधाकृष्ण मंदिर के पास मंडीदीप जिला रायसेन संगीता उर्फ रिया (29) निवासी ग्राम खिरियाकला तहसील थाना मालथोन जिला सागर हाल पता शिवनगर मंडी गेट के पीछे थाना छोला मंदिर बताया. उनके पास मौजूद बैग और थैले की तलाशी लेने पर कुल 8 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जब्त हुए गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इनकी रही सराहनीय भूमिका मदाक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में एसआई राजकिशोर मिश्रा, इरशाद अंसारी, अजीज खान, एएसआई चन्द्रमोहन मिश्रा, हेड कांस्टेबल विश्वजीत भार्गव, मुजफ्फर अली, राजेन्द्र बहादुर सिंह, संतोष तनवे, आरक्षक सतीश विश्वकर्मा, विजय सेंगर, विवेक नामदेव और मनीषा राठौर की सराहनीय भूमिका रही.