
जबलपुर। शहर एवं ग्रामीण अंचल में पुलिस ने गुंडे बदमाशों के साथ वारंटियों की धरपकड़ की। पिछले 24 घंटे में पिछले कई वर्षो से फरार 11 गैरम्यादी, 28 म्यादी वारंटी, को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 34 व्यक्तियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 24 बाॅटल बीयर, 194 पाव देशी, अंग्रेजी एवं 49 लीटर कच्ची शराब, जप्त की गयी। इसके अलावा 4 व्यक्तियों के विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 4 चाकू जप्त किये गये एवं 7 जुआडियों को जुआ खेलते हुये एवं 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकडा गया जुआडियो एवं सटोरियो के कब्जे से 1950 रूपये जप्त किये गये।
