नाना पाटेकर सर ने हमेशा मुझे क्रिएटिव फ्रीडम दी : उत्कर्ष शर्मा

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता उत्कर्ष शर्मा का कहना है कि दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने उन्हें फिल्म वनवास में काम करने के दौरान हमेशा क्रिएटिव फ्रीडम दी और वह उनके साथ कभी सख्त नहीं थे।

बॉलीवुड के राइजिंग स्टार उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म वनवास में नाना पाटेकर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर की बात की है। नाना पाटेकर के सख्त या अनुशासनप्रिय होने की जो आम धारणा है, उसे खारिज करते हुए उत्कर्ष ने कहा है, वह बहुत प्रोफेशनल हैं। लोग सोचते हैं कि वह सख्त या अनुशासनप्रिय होंगे, लेकिन वह ऐसे नहीं हैं। 70 साल की उम्र में भी वह सेट के लिए बहुत प्रैक्टिस और तैयारी करते हैं। एक जूनियर के तौर पर, यह बातें आपको अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं।

भारतीय सिनेमा के दिग्गज होने के बावजूद, नाना पाटेकर ने फिल्म वनवास की शूटिंग के दौरान उत्कर्ष को काफी क्रिएटिव फ्रीडम दी। उत्कर्ष ने याद करते हुए कहा, सर कभी मेरे साथ सख्त नहीं थे। उन्होंने हमेशा मुझे क्रिएटिव फ्रीडम दी। उन्होंने कहा, जो करना है, करो। पहले दिन हम बनारस घाट पर शूटिंग कर रहे थे, और मैं वाकई में जानना चाहता था कि वह उस सीन के बारे में क्या सोच रहे थे। वह जगह बहुत ही शोर-शराबे वाली थी।कोई कैमरा नजर नहीं आ रहा था और टेक्निकल टीम दूर थी। सिर्फ सर और मैं ही भीड़ में थे।

उत्कर्ष ने कहा हैं, मैंने नाना सर से पूछा कि वह उस सीन के बारे में क्या सोच रहे हैं, और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या सोच रहा था। जब मैंने कहा कि मैं कुछ खास ट्राई करने का सोच रहा हूं, तो उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और कहा, ‘हां, जरूर।’ वह एक पल ऐसा था, जिसने शूटिंग शुरू होने से पहले ही जूनियर और सीनियर एक्टर्स के बीच की दीवार तोड़ दी थी।

अनिल शर्मा लिखित , निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास को 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।

Next Post

फिल्म मस्ती 4 की शूटिंग शुरू

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। पॉपुलर फ्रेंचाइजी मस्ती की पहली फिल्म ‘मस्ती’ वर्ष 2004 में, दूसरी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ वर्ष 2013 में और तीसरी […]

You May Like