ग्वालियर। माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में बहुविषयक और वर्तमान तकनीकी अनुसंधान पर अंर्तराष्ट्रीय छात्र सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आई.ई.ई.ई. एमपी अनुभाग, आई.ई.टी.ई., आई.ई.ई.ई. कंप्यूटर सोसायटी, आई.ई.ई.ई. पीईएस छात्र अध्याय एमआईटीएस और एम.डी.एल.आर.सी. क्लब एमआईटीएस के अंतर्गत किया गया। सम्मलेन के ऑफलाइन मोड के 7 समानांतर ट्रैक्स में 34 शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया और विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं को नवीन तकनीकी पर चर्चा करने के अवसर प्रदान किये गए।
अंर्तराष्ट्रीय छात्र सम्मेलन पर संस्थान की डीन (एकेडमिक्स) एवं समन्वयक डॉ. मंजरी पंडित ने बताया कि यह सम्मेलन छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर है। जहां वे विभिन्न तकनीकियों में अध्ययन किये गए शोध कार्यों को प्रस्तुत कर सकते हैं और वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत कर सकते है। अंर्तराष्ट्रीय छात्र सम्मेलन के पेट्रोन एवं संस्थान के डायरेक्टर डा. आरके पंडित ने विचारों की विविधता एवं समागम से प्राप्त होने वाले तकनीकी समाधानों की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किया। अंत में डा. पंडित ने अनुधानिक शोध कार्यो में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स इत्यादि की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किये।
समेल्लन में उपस्थित डा. एमके गौर, डा. मनीष दीक्षित एवं डा. पीके सिंघल ने बहुविज्ञानिक अनुसंधान पर लेखन का महत्व, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शोध को बढ़ावा देते हुए छात्र सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार प्रस्तुत किया। सम्मेलन के उदघाटन सत्र के दौरान एमआईटीएस जर्नल, खंड 01, अंक 01 का विमोचन और आईएसएम सीटीआर 2023 की सम्मेलन पुस्तक प्रोसेदिंग्स का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य भी उपस्थित थे।