अमेरिकी रिपब्लिकन ‘डेलाइट सेविंग टाइम’ को रद्द करने के लिए दबाव डालेंगेः ट्रम्प

वाशिंगटन, 15 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डेलाइट सेविंग टाइम (डीएसटी) को खत्म करने की कोशिश करेगी, जो ‘बहुत महंगा’ है।

श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “रिपब्लिकन पार्टी डेलाइट सेविंग टाइम को खत्म करने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयासों का उपयोग करेगी, जिसका एक छोटा, लेकिन मजबूत निर्वाचन क्षेत्र है। ऐसा नहीं होना चाहिए! डेलाइट सेविंग टाइम असुविधाजनक है, और हमारे राष्ट्र के लिए बहुत महंगा है।”

उल्लेखनीय है कि श्री ट्रम्प पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की थी। इससे पहले वह 2017-2021 तक राष्ट्रपति रहे थे। इस जीत के साथ ही श्री ट्रम्प 19वीं सदी के बाद से चार साल के अंतराल के बाद दोबार राष्ट्रपति बनने वाले पहले अमेरिकी राजनेता बन गए। अब राज्यों के निर्वाचक मंडल को 17 दिसंबर को मतदाताओं की इच्छा के अनुसार उम्मीदवारों के लिए मतदान करना होगा, और नयी कांग्रेस 06 जनवरी को मतदान के परिणामों को मंजूरी देगी। शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के अधिकांश भाग में डीएसटी का पालन किया जाता है, जिसमें दिन बड़ा होने पर घड़ी की सुई एक घंटा आगे कर दी जाती है, ताकि दिन के प्रकाश का अधिक इस्तेमाल किया जा सके। यहां पर 1966 के यूनिफ़ॉर्म टाइम एक्ट ने डेलाइट सेविंग टाइम का पालन करने वाले राज्यों के लिए नियमों का एक समान सेट स्थापित किया।

डेलाइट सेविंग टाइम को अपनाने के पीछे मकसद है कि दिन के उजाले का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाया जा सके। इससे कृत्रिम प्रकाश की ज़रूरत कम होती है और ईंधन की बचत होती है। डेलाइट सेविंग टाइम मार्च के दूसरे रविवार को शुरू होता है और नवंबर के पहले रविवार को समाप्त होता है, जिसमें स्थानीय समयानुसार 2:00 बजे समय परिवर्तन होता है और घड़ी की सुई एक घंटा आगे बढ़ा दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण करना है।

Next Post

कांग्रेस में बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान बीएसएफ जवान घायल

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांकेर 15 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो […]

You May Like