कांग्रेस में बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान बीएसएफ जवान घायल

कांकेर 15 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को रात करीब डेढ़ बजे रायपुर पहुंचे। वह रायपुर और बस्तर जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।इसके पहले बारूदी सुरंग लगाया गया था

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया श्री शाह के बस्तर प्रवास के पूर्व सुरक्षा बलों को तलाश अभियान के दौरान पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे हेटारकसा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास बारूदी सुरंग की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। यह दल जब हेटारकसा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के करीब था, तो उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। इसके बाद जवान मौके पर पहुंचे और बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान फट गया, जिसके कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं। घायल जवान का प्रारंभिक उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए उसे दूसरी जगह भेजा जा रहा है।

 

 

Next Post

सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच व परिश्रमः योगी

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 15 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत और सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रम है। भारत रत्न वल्लभ भाई […]

You May Like