भारत को फ्लोऑन टालने के लिए 79 रनों की जरूरत

ब्रिसबेन 17 दिसंबर (वार्ता) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने के एल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 41) रनों की पारियों की मदद से छह विकेट पर 167 रन बना लिये है हालांकि उसे अभी भी फ्लोऑन टालने के लिए 79 रनों की जरूरत है।

भारत ने आज चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम के स्कोर में 23 रन जुडे थे कि पैट कमिंस ने रोहित शर्मा 10 को अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवां झटका। राहुल और रोहित के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसी दौरान केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। यह इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। राहुल ने 139 गेंद में आठ चौके लगाते हुए (84) रन बनाये।

चौथे दिन लंच तक भारत ने छह विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा (41) और नीतीश रेड्डी (सात) रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक सातवें विकेट के लिये 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी और 79 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है।

इससे पहले सोमवार को यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। हेजलवुड ने विराट को आउट किया था। नेथन लायन ने केएल राहुल को आउट किया।

Next Post

दोहरीकरण के कारण अंडर ब्रिज आवागमन भी बंद,दो ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में स्थाई बदलाव

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम: ट्रेनों के सुगम परिचालन को ध्यान में रखकर उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर एवं जयपुर स्टेशनों से चलने वाली दो ट्रेने जो रतलाम मंडल से होकर गुजरती है, के टर्मिनल स्टेशन में 1 जनवरी से बदलाव […]

You May Like