दोहरीकरण के कारण अंडर ब्रिज आवागमन भी बंद,दो ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में स्थाई बदलाव

रतलाम: ट्रेनों के सुगम परिचालन को ध्यान में रखकर उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर एवं जयपुर स्टेशनों से चलने वाली दो ट्रेने जो रतलाम मंडल से होकर गुजरती है, के टर्मिनल स्टेशन में 1 जनवरी से बदलाव किया जा रहा है।

इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12466/12465 इंदौर जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक जाएगी तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से चलेगी। पूर्व में इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया था जिसे 1 जनवरी से स्थाई रूप से बदलाव किया जा रहा है। वहीं पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच -रतलाम खंड का दोहरीकरण शीघ्रता से किया जा रहा है। इसी क्रम में ढोढर-कचनारा खंड में किमी 319/01-03 पर रोड अंडर ब्रिज संख्?या 398 ए का दोहरीकरण किया जाना है।

रोड अंडर ब्रिज संख्या 398 ए का दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 17 दिसम्बर, 2024 को 10.00 बजे से 10 जनवरी, 2025 के सायं 18.00 बजे तक सडक़ उपयोगकर्ताओं के लिए बंद किया जा रहा है। असुविधा से बचने के लिए सडक़ उपयोगकर्ता इस दौरान समपार संख्या 164 का उपयोग कर सकते हैं।

Next Post

महाकाल प्रांगण में पुलिस बैंड ने दी आकर्षक भजनों की प्रस्तुति

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झारखंड के सीएम सोरेन ने किए महाकाल मंदिर के दर्शन श्रद्धालु भी मंत्र मुक्त हो गए उज्जैन: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार की देर शाम उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल के दर्शन किए।पूजन पुजारी राजेश […]

You May Like