झारखंड के सीएम सोरेन ने किए महाकाल मंदिर के दर्शन
श्रद्धालु भी मंत्र मुक्त हो गए
उज्जैन: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार की देर शाम उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल के दर्शन किए।पूजन पुजारी राजेश शर्मा व आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री सोरेन ने गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए इसके बाद नंदीहॉल में बैठकर भगवान से हाथ जोडक़र सफलता की कामना की। बाबा महाकाल के दर्शन कर वे बहुत प्रसन्न हो गए। कोटितीर्थ कुंड के किनारे खड़े होकर उन्होंने फोटो भी खिंचवाया। महाकाल के दरबार में सोमवार को पुलिस के बैंड ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी।
जिससे उपस्थित श्रद्धालु भी मंत्र मुक्त हो गए। यह आयोजन महाकाल लोक परिसर में शहीदी दिवस के अवसर पर रखा गया था। इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ जब पुलिस बैंड ने प्रस्तुति देकर देश भक्ति व धार्मिक गीतों से समां बांध दिया। शाम तक बजाई गई धून को सुन श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। बड़ी संख्या में महाकाल लोक पहुंचे भक्त उस समय हैरान रह गए जब वहां पुलिस के लोग बैंड बजा रहे थे। महाकाल के शिखर दर्शन अब आने वाले समय में श्रद्धालु बड़े गणेश के पास वाला नया मार्ग नवनिर्माण होने के बाद कर सकेंगे। इस क्षेत्र में अब इस प्रकार के निर्माण किए गए है कि मार्ग से आ रहे श्रद्धालुओं को दूर से ही सीधे महाकाल मंदिर का शिखर नजर आने लगेगा। पहले यहां मकान बने हुए थे। जिन्हें शासन-प्रशासन ने कार्रवाई कर तोड़ दिया था।